Wednesday, 1 July 2015

लंबाई बढ़ाने के आसान उपाय

अच्‍छी लंबाई से इंसान के व्यक्तित्व में काफी गुना इजाफा होता है। जिनका कद किन्‍ही वजहों से कम रह जाता है, उनके अंदर खासतौर, पुरुषों के अंदर हीन भावना रह जाती है। हमारी लंबाई या तो जीन के ऊपर निर्भर रहती है या फिर शरीर को सही पोषण न मिलने की वजह से कम रह जाती है।
हमारे शरीर में ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन होता है, जो लंबाई बढ़ाने में सबसे ज्‍यादा योगदान देता है। अगर इस हार्मोन को सही प्रोटीन और न्‍यूट्रिशन ना मिले, तो यह अपना काम करना बंद या कम कर देता है। हाइट बढ़ाने के लिये बाजारू दवाइयों का सेवन करना गलत होता है, क्‍योंकि इसके काफी ज्‍यादा साइड इफेक्‍ट्स देखने को मिलते हैं। अगर आपको अपनी लंबाई बढ़ानी है तो हमेशा प्राकृतिक तरीके ही आजमाने चाहिये। आइये जानते हैं ऐसी कौन सी डाइट लें या फिर कौन सी एक्‍सरसाइज़ करें, जिससे लाभ होने की गारंटी है।
रस्‍सी कूदें हाइट बढाने के लिये यह एक बहुत ही अच्‍छी एक्‍सरसाइज़ मानी जाती है। कूदने से शरीर में खून का सर्कुलेशन बढ़ता है और लोअर बॉडी की मासपेशियों की ग्रोथ होती है।
दूध का सेवन करें दूध में वे सभी पोषण हैं जो आपको हाइट बढाने में मददगार साबित होगा। हाइट बढाने के लिये आपको दिन में लगभग दो गिलास दूध जरुर पीना चाहिये। इसके साथ ही चीज़, पनीर, दही और दूध से बनें खाद्य पदार्थों का भी सेवन करना चाहिये।
योगासन करें सूर्य नमस्‍कार और ताड़ासन कर के आप कई गुना लंबाई बढ़ा सकते हैं। इन आसानो को करने से रीढ़ की हड्डी में खिंचाव आता है, जिससे लंबाई बढ़ती है और स्लिप डिस्क की संभावना कम रहती है।
बॉडी स्‍ट्रेचिंग रोज़ाना अपने पैरों पर खड़े हो कर शरीर को ऊपर की ओर स्‍ट्रेच कीजिये। आप लेट कर कोबरा पोज़ में भी बॉडी को स्‍ट्रेच कर सकते हैं। अगर इसे छोटी उम्र में किया जाए तो हाइट जल्‍दी बढ़ती है।
ही पोस्‍चर में बैठिये हाइट बढ़ाने में आपके पोस्‍चर का भी बड़ा योगदान होता है। सही पोस्‍चर वह होता है जिसमें सिर और गर्दन बिना झुके हुए एक सीध में हों। यह आपकी स्‍पाइन को सीधा रखेगा और मासपेशियों को रिलैक्‍स करेगा तथा हाइट बढाएगा।
अंडे में 3 जरूरी पेाषण होते हैं जैसे, कैल्‍शियम, प्रोटीन और विटामिन डी। इन्‍हें उबाल कर दूध के साथ खाने पर आपकी हाइट अच्‍छी तरह से बढ़ेगी।

अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो आपको प्रोटीन से भरा सोयाबीन के खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिये। आप चाहें तो सोया चंक्‍स, टोफू, सोया मिल्‍क आदि का सेवन कर सकते हैं। यह आपकी मासपेशियों को बढ़ने में मदद करेगा।
मार्शल आर्ट करने में पैरों का काफी ज्‍यादा योगदान होता है। इसे आप घर पर भी कर सकते हैं। एक जगंह खड़े हो कर अपने एक पैर को सीधे उठाइये और लगातार जोर लगा कर किक कीजिये। इससे आपकी बॉडी का लोअर पार्ट मजबूत होगा और ग्रो भी।
जमीन से 7 फुट की उँचाइ पर जितनी देर हो सके उतनी देर तक रोज लटकें। इससे रीढ़ की हड्डी लचीली बनेगी और आपकी लंबाई बढे़गी।

No comments:

Post a Comment